ओडिशा: कंधमाल जिले के एक घने जंगल में 5-6 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों सहित कम से कम पांच माओवादी मारे गए. कंधमाल के एसपी प्रतीक सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
डीजीपी अभय ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों और जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) के अधिकारियों के दल ने तड़के कंधमाल जिले के तुमुदिबंध इलाके में एक जंगल में छापेमारी शुरू की थी.
सुरक्षाबल जैसे ही माओवादियों के ठिकाने के पास पहुंचे, माओवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके चलते मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें माओवादी मारे गए.
महानिदेशक ने बताया कि इलाके से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों के प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के बांसधारा-नगावेली-घुमुसार संभाग के सदस्य होने का संदेह है.
पुलिस महानिदेशक ने यह भी बताया कि इलाके में गहन तलाशी अभियान चल रहा है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कुछ माओवादी घायल भी हुए हैं.