-
पोस्टमास्टर के बार-बार समझाने के बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं
रांची: डोरंडा के पोस्टऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप से यहां आने वाले लोग पूरी तरह से बेपरवाह दिख रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर डाक घर में गाइडलाइन भी लगाये गये हैं, लोग उसका पालन नहीं कर रहे हैं; जिसको लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पोस्ट मस्टर आरके वर्मा ने कोरोना को लेकर कार्यालय काम करने का तरीका बदल दिया गया है.
कोरोना की वजह से काम की गति हुई धीमी:
कोरोना और लॉकडाउन के कारण हर क्षेत्र में मंदी का मार झेल रहा है. इससे पोस्टर ऑफिस भी अछुता नहीं है. यहां भी मंदी की मार देखने को मिल रहा है. काम की गति भी धीमी हुई है.
अब मास्क और सैनिटाइजर भी मिल रहे हैं:
एक दौर था जब हम पोस्ट ऑफिस सिर्फ मनीआर्डर पोस्टल कार्ड या किसी अन्य काम के लिए जाया करते थे. परंतु धीरे-धीरे रीति बदली रिवाज भी बदले गये.
कार्यप्रणाली में भी बदलाव दिखे. कोरोना वायरस को लेकर पोस्टे ऑफिस में मास्क और सैनिटाइजर भी मिल रहे हैं. इसे लेकर लोगों में अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है खास तौर से ग्रामीण छेत्र के लोंगो को इसका फायदा पहुंचेगा.
पोस्ट ऑफिस में गंगाजल की बिक्री भी जोरों पर है. गंगाजल की प्रति बोतल की कीमत 30 रुपये से 60 रुपये तक है. अब रक्षाबंधन त्यो हार को लेकर भी तैयारियां चल रही है.
कोरोना वायरस को ध्याजन में रखते हुए राखियों को निजी वाहनों से भेजने की तैयारी की जा रही है. पोस्टमॉस्टर वर्मा ने कहा कि जिनलोगों को राखी भेजना है, वो जल्द ही राखी पोस्ट ऑफिस में भेज दें ताकि, राखी जल्द पहुंच सके.