आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा.
इस दौरान उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा. जनता दरबार के दौरान विभिन्न शिकायतों का निष्पादन उपायुक्त द्वारा मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर किया गया.
ज्ञात हो कि आज जनता दरबार में विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे. जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात उपायुक्त नैन्सी सहाय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करे. इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो.
इसके अलावे उपायुक्त ने जनता दरबार में आए हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन, घरों व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ चेहरे को मास्क या साफ कपड़े से अवश्य ढक कर रखें. सबसे महत्वपूर्ण अपने आसपास के लोगों को भी इस विषय के बारे में जानकारी दें और जागरूक करें. साथ ही वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जनता दरबार की जानकारी दे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं को इस माध्यम से दूर किया जा सके. सरकार आपके लिए योजना बनाती है एवं योजना का लाभ लेना, आपका हक और हमारा कर्तव्य है.
जनता दरबार के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी मीनाक्षी भगत एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे.