पटना: पटना के दानापुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी के खगौल मंडल के अनुसूचित जाती के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद दीपक पासवान को गोली मार दी है.
घटना खगौल थानाक्षेत्र के चाणक्यपुरी की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता को दो गोली मारी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सगुना मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रहें है. घटना के बाद मौके पर पहुंची खगौल पुलिस जांच में जुट गई है. घ
गौरतलब है कि घायल दीपक की भाई की भी कई साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वह खुद भी अपराधी प्रवृति का था. वहीं वर्तमान में दीपक पासवान बीजेपी के नेता के साथ-साथ पति और पत्नी दोनों खगौल नगर परिषद् के वार्डों के वार्ड पार्षद हैं.
बीजेपी नेता के गोली मारे जाने की खबर मिलते ही मौके पर दानापुर से बीजेपी विधायक आशा सिन्हा पहुंची और उन्होंने बिहार के सुशासन पर ही सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि खगौल-दानापुर में पुलिस-प्रशासन फेल है. यहां प्रशासन सिर्फ गुड़ों की सुनती है और आम आदमी का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं इस तरह की वारदात को अंजाम देकर हमे डराने का काम किया जा रहा है.