नई दिल्ली: अमेरिका के बाद ब्राजील दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश हैं. यहां के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोल्सोनारो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ बोलसोनारो ने मंगलवार को राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बातचीत में अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी.
इससे पहले मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने तीन बार कोविड-19 जांच कराई थी, जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी. ब्राजील में अब तक 15 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
बोल्सनारो ने कोरोना वायरस की गंभीरता को हल्के में लेते हुए उसे हल्का फ्लू बताया था.वह कई बार फेस मास्क के बिना ही सर्वजनिक जगहों पर देखे गए हैं.यहां तक कि समर्थकों को गले भी लगाते हैं.
अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में बोल्सोनारो और उनकी सरकार के चार मंत्री बिना मास्क के नजर आए थे. उन्होंने चर्च, स्कूल, फैक्ट्री और दुकान जैसे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य बनाने वाले कानून को को भी खारिज कर दिया था.