आगरा: उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार रात भीषण हादसा हो गया. यहां सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास दुकानों के सामने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों पर अनियंत्रित कंटनर चढ़ गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एसएन इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
घायलों में एक आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने मामले में कंटेनर चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे की वजह झपकी आना बताया जा रहा है. झपकी आने से ड्राइवर का हाथ स्टेयरिंग से फिसल गया था. इसके अलावा घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्ती नहीं हो सकी है. पुलिस उनके बारे में पता कर रही है. घटना रात करीब 2 बजे की है.