जानकारी के मुताबिक कर्ज़ की बोझ में डूब गया था किसान
रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र में पीएलएफआइ के नाम पर लेवी वसूलने के मामले में चार संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई है, जो गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें गुमला जिले के बसिया का प्रेम सिंह, सनातन होरो व समीर धनवार तथा कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी का सुरेश मुंडा शामिल है। इस मामले में आज पीसी कर सकते हैं एसएसपी।