बदलापुर वनगानी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस करीब 20 घंटे से भी ज्यादा समय से फंसी हुई है। इस ट्रेन में करीब 700 यात्री सवार हैं, जिनमें से 220 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है।लगातार मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र के बदलापुर और वनगानी स्टेशनों के बीच पटरी बाढ़ में डुबी हुई है।
उधर, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फौरन आपदा प्रबंधन बल राहत काम में जुट गया है। नौसेना से आठ बाढ़ राहत दल को भी इस काम में लगाया गया है। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि करीब सात सौ लोग ट्रेन में सवार है। एनडीआरएफ और नौसेना की टीम हेलीकॉप्टर लेकर बचाव के काम में लगी हुई है।
बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी ट्रेन में सवार लोगों से कहा गया है कि वे इससे नीचे न उतरें। सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर सुनील उदासी ने कहा- “हमने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के सवारियों से यह अपील की है कि वे ट्रेन से नीचे न उतरें। ट्रेन बिल्कुल सुरक्षित जगह पर है और उनकी देखभाल के लिए रेलवे स्टाफ, आरपीएफ और सिटी पुलिस पहुंच चुकी है। हालांकि, हमने उनसे अनुरोध किया है कि एनडीआरएफ और अन्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटीज की सलाह का इंतजार करें।” उधर, शनिवार की सुबह मुंबई और पुणे स्टेशनों के बीच चट्टान खिसकने के चलते ट्रेन ऑपरेशन पूरी तरह से प्रभावित हुआ।
मुंबई में शनिवार को भी लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते पूरे शहर में ट्रैफिक की स्थिति चरमरा गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक दिन भर बारिश की संभावना है। इससे पहले, शुक्रवार को कम से कम ग्यारह विमान जो मुंबई आ या फिर जा रही थी उसे कैंसिल करना पड़ा था।