मेदनीनगर: पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देशानुसार लॉकडाउन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद एवं मजिस्ट्रेट ने 8 जुलाई को बिना मास्क पहने दुकान का संचालन करने वाले ष्15 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.
अपर समाहर्ता ने बुधवार की देर शाम शहर के छह मुहानए पंच मुहान एवं धर्मशाला रोड के आसपास के क्षेत्रों में अवस्थित दुकानों में औचक निरीक्षण किया और वहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए जाने की व्यवस्था के अनुपालन को देखा.
उन्होंने पाया कि दुकानों में दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन किया जा रहा है, लेकिन मास्क नहीं लगाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में अपर समाहर्ता ने बिना मास्क पहनकर दुकान संचालन करने वाले 15 दुकानदारों को शो कॉज नोटिस जारी किया है.
बताते चलें कि कोविड-19 के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए उपायुक्त. सह. जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने लॉकडाउन सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को आदेश दिया है कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों में घूम कर सभी दुकानों की जांच करेंगे एवं यदि दुकानदार बिना मास्क लगाए पाए जाते हैं तो उन्हें लॉकडाउन के निर्देश का उल्लंघन मानते हुए आईपीसी के धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी.
औचक निरीक्षण के दौरान मजिस्ट्रेट एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.