नई दिल्ली : वर्ष 2020 और 2024 में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए रणनीति बनाने के उद्देश्य से खेल मंत्रालय एक उच्च स्तरीय बैठक करेगी. खेल मंत्री किरण रिजिजू की अध्यक्षता में समिति यह सुनिश्चित करेगी कि ओलम्पिक और अन्य टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर किया जाए. इस समिति का गठन शुक्रवार को किया गया था.
Also Read This:- दिल्ली के IIT कैंपस में मिले मृत, एक ही परिवार के 3 सदस्य
समिति में ओलम्पिक पदक विजेता लियंडर पेस और गगन नारंग जैसे कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अन्य सदस्यों में खेल विभाग के सचिव श्याम जुलानिया राधे, आईओए अध्यक्ष राजीव मेहता, आईओए महासचिव नरिंदर बत्रा, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष अदिले सुमारिवाला और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख अजय सिंह शामिल हैं.
टोक्यो ओलम्पिक के लिए समिति का उद्देश्य संभावित और योग्य खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करना होगा जिससे इन खेलों में भारतीय एथलीटों की भागीदारी सुचारू रूप से व्यवस्थित हो सके.
पेरिस ओलम्पिक की तैयारी के लिए समिति एक रोड-मैप तैयार करेगी और आवश्यकता अनुसार सुझाव देगी.