काबुल : अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक कार बम विस्फोट में अफगान सुरक्षा बलों के कम से कम चार सदस्य मारे गए और बीस अन्य घायल हो गए. टोलो न्यूज की रिपोर्ट में इस हादसे की जानकारी दी गई है.
Also Read This:- ओलम्पिक की रणनीति बनाने के लिए, उच्च स्तरीय बैठक करेंगी किरण रिजिजू
गजनी पुलिस प्रमुख खालिद वर्दक ने कहा कि विस्फोट गजनी के अब बैंड जिले में शनिवार तड़के करीब 4.30 बजे हुआ. जब एक आत्मघाती हमलावर ने जिला भवन के पहले गेट के निकट विस्फोटकों से भरी एक कार में विस्फोट कर दिया. गजनी पुलिस प्रमुख ने कहा कि “यह विस्फोट जिला गर्वनर की इमारत को निशाना बनाकर किया गया था.”
टोलो न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.