फलक शमीम
रांची : राजधानी रांची से 40 किलोमीटर के दूरी पर स्थित चान्हो पतरातू गांव के लखन महतो नामक किसान ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. आस पास के लोगो ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read This:- पंचायती राज और नगर पालिकाओं के स्थापना पर लगे संवैधानिक रोक
मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत चान्हो गांव निवासी लखन महतो ने साल 2017-18 को कुएं का निर्माण किया था. जिसके एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं हुआ. जिसके चलते लखन हमेशा मानसिक तनाव में रहने लगा था लखन ने इसे लेकर कई बार उपायुक्त और पंचायत के लोगों को भी लिखा. लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की जिसके बाद लखन ने उसी कुवें में कूदकर अपनी जीवन समाप्त कर ली.
इस पूरे मामले पर ग्रामीण विकास मंत्री नील कंठ मुंडा ने कहा की यह पूरा मामला जांच का विषय है , मामले की जांच होगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस दिशा में कोई करवाई की जाएगी. वंही पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की किसान की मौत निंदनीय है, हालांकि अभी यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना उचित है.