रांची: कोविड-19 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा कोरोनिल आज से रांची के पतंजलि चिकित्सालय में लोगो के लिए उपलब्ध हो जायेगा. यह दवा रातू रोड, हजारीबाग रोड, स्टेलशन रोड व पतंजलि आरोग्य केंद्र अशोक नगर, कांके रोड के अलावा सभी आरोग्यज केंद्रों व चिकित्सालयों में उपलब्ध है. इसकी कीमत 545 रुपये है.
© 2023 BNNBHARAT