कानपुर: गुरुवार को विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था. वारदात के बाद से फरार विकास यूपी, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश पुलिस को चकमा देकर दर्शन करने मंदिर पहुंचा था. गिरफ्तारी के बाद विकास से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई. इसके बाद उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था.
आत्मसमर्पण महाकाल मंदिर में ही क्यों किया: दिग्विजय सिंह
आत्मसमर्पण को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘यह पता लगाना आवश्यक है विकास दुबे ने मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर को आत्मसमर्पण के लिए क्यों चुना? मध्यप्रदेश के कौन से प्रभावशाली व्यक्ति के भरोसे वो यहां उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने आया था?’
विकास दुबे एनकाउंटर: मंधना चौकी में पुलिस ने लोगों को बांटी मिठाई
विकास दुबे का एनकाउंटर होने पर मंधना चौकी में पुलिस ने लोगों को मिठाई बांटी. मुठभेड़ में पूर्व मंधना चौकी इंचार्ज शहीद अनूप कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी गई.
कानपुर मुठभेड़ में कुल 21 अभियुक्त नामजद थे: यूपी एडीजी
कानपुर मुठभेड़ में कुल 21 अभियुक्त नामजद थे और 60 से 70 अन्य अभियुक्त थे। जिसमें से अब तक 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं, 6 मारे गए हैं और 120 बी के अंदर 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। 12 इनामी बदमाश वांछित चल रहे हैं: प्रशांत कुमार, यूपी एडीजी (कानून-व्यवस्था)
पुलिस ने आत्मरक्षा में विकास को मारी गोली: यूपी एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर
विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर प्रशांत कुमार, यूपी एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि विकास को सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने नहीं किया. उससे बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन वो नहीं माना. विकास दुबे को पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली मारी.
विकास दुबे के शव की कराई गई कोरोना जांच
विकास दुबे के शव की कोरोना जांच कराई गई. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डिप्टी सीएमओ समेत तीन डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी से कराया जाएगा
पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम से पूर्व शरीर में फंसी गोलियों का पता लगाने के लिए शव को एक्स-रे के लिए भेजा जाएगा.