समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। उनके खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त रोजाना बढ़ती ही जा रही है। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने तीसरा पत्र लिखा है। इस बार उन्होंने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा है। इस पत्र में राज्यपाल ने रामपुर स्थित लालपुर का नया पुल बनवाने और गैरकानूनी तरीके से पुराना पुल गिराने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
ताजा मामले में रामपुर में एक पुल गिरवाने के आरोप में राज्यपाल राम नाईक ने उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई के लिए कहा है। राज्यपाल राम नाईक ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को इस मामले में पत्र लिखा है। आजम खान के खिलाफ गवर्नर राम नाईक ने चौथे मामले में पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई के लिए कहा है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लिखे पत्र में राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर कहा था कि अंग्रेजों के जमाने का लालपुर का पुल सियासत की भेंट चढ़ा गया। फैसल खान लाला ने राज्यपाल को कहा कि तहसील टांडा के लाखों लोग पुराने पुल से होकर शहर आते थे। लेकिन पुल तोड़े जाने की वजह से शहर से उनका संपर्क टूट गया है।