यूपी: कानपुर मुठभेड़ में ढेर गैंगस्टर विकास दुबे का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उसका पोस्टमॉर्टम कर रही है. इससे पहले गैंगस्टर विकास दुबे का पोस्टमॉर्टम से पहले कोरोना टेस्ट किया गया.
डॉक्टरों की एक टीम ने विकास दुबे के शरीर से सैंपल लिए. वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों की एक टीम उसका पोस्टमार्टम कर रही है.
गौरतलब है कि यूपी पुलिस के आठ जवानों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज सुबह कानपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
यूपी एसटीएफ की गाड़ी विकास को लेकर कानपुर आ रही थी. पुलिस के मुताबिक बर्रा के पास अचानक रास्ते में गाड़ी पलट गई. इस हादसे में चार सिपाही घायल हो गए.