चाईबासा: पिआज गोइलकेरा प्रखंड सभागार में डीआरडीए निदेशक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड विकास पदाधिकारी गोइलकेरा, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक, सभी मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, तथा अन्य उपस्थित रहे.
बैठक में डीआरडीए निदेशक के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीकरण शीघ्र ही शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए तथा आवास प्लस में 15 जुलाई तक शत प्रतिशत एंट्री करना है.