- सभी ब्रेकर ख़राब है
- पावर सबस्टेशन में एक सरकारी ऑपरेटर कार्यरत
- प्राइवेट लाइनमेन,मिस्त्री के भरोसे बरकट्ठा का पावर हाउस
बरकट्ठा:प्रखंड प्रखंड मुख्यालय पास स्थित पावर सबस्टेशन का 3.5 मेगा वोल्ट एम्पियर पावर ट्रांसफार्मर विगत पांच दिनों से खराब होने से बरकट्ठा क्षेत्र के अलावे चलकुशा में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई है।वहीं पावर हाउस में सभी ब्रेकर कई माहो से खराब है।
पावर सबस्टेशन में बरकट्ठा, घंघरी,बीएसएनल,सूर्यकुंड,चलकुशा, पांच फीडर है ।जहां बीएसएनल फीडर की स्थिति जर्जर है।इधर चार-पांच दिनों से बिजली ठप होने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है।विगत दो दिनों से दूसरे फीडर से कुछ घण्टे ही मुश्किल से बीजली आपूर्ति हो पा रही है।
बताते चले पावर सबस्टेशन में एक सरकारी व चार गैर सरकारी कर्मचारी कार्यरत है।सरकारी ऑपरेटर सुनील उरांव का कहना है कि सबस्टेशन का हाल बदहाल है।सबस्टेशन प्रांगण के चारो तरफ झाड़ी उग आए है।जिससे बरसात में विषैले जीव से भय बना रहता है।वहीं एक दो फीडर पर पूरे क्षेत्रो का भार होने से पूरी रात बिजली की आंख मिचौली से लोग हलकान रहे ।
इधर स्थानीय विधायक ने क्षेत्र में बिजली समस्या को संज्ञान में लिया और ऐसी एवं जीएम से बात की।जहां खराब पावर ट्रांसफार्मर को जल्द बनाने की बात कही।विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य कर विद्युत ब्यवस्था दुरुस्त करने को कहा ।जीएम ने दूरभाष पर विधायक को आश्वस्त किया कि हज़ारीबाग से टीम भेजकर बरकट्ठा पावर सबस्टेशन में खराब पावर ट्रांसफार्मर को ठिक किया जाएगा।