संवाददाता बरकट्ठा : बीते रात चलकुशा में बारिश के पानी घुसने से मिट्टी का दो मकान गिर गया। जिसमें घर के लोग भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। सुचना के मुताबिक मेराज अन्सारी अपनी पत्नी और दो बेटी के साथ अपने घर में सो रहे थे। उसी समय बारिश होने के कारण उसका घर गिरने का आभास हुआ ।
परिवार के लोग घर से भागकर आनन फानन में अपनी जान बचाया। बताते चलें कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा पलमा से केशवारी सरिया रोड का निर्माण किया जा रहा है ।जहां पी.सी.सी.रोड तो बन गया लेकिन नाली नहीं बनने के कारण पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है और कई लोगों के घर में पानी घुस जा रहा है ।
वहीं दुसरी ओर आजाद अंसारी का भी घर गिर गया हताश हुए परिवार से युवा नेता आलोक सिंह मिले और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की मांग विभाग एवं विधायक जानकी प्रसाद यादव से की ,उन्होंने कहा इस गरीब परिवार को अविलंब आवास दिया जाय घर गिरने से चावल बर्तन तथा अन्य सामग्री मिट्टी में दब गया है। जिससे उक्त परिवार को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार के लिए युवा नेता आलोक सिंह,चलकुशा मुखिया प्रतिनिधि लखन साव,श्रीकान्त मोदी, कुमार पांडेय, कामदेव सिंह, त्रिवेणी मोदी ने हर संभव मदद की मांग की है।