बिहार: देश में अनलॉक की शुरुआत होने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. इसकी जद में अब मुख्यमंत्री आवास भी आ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम हाउस के 80 से ज्यादा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके पूर्व सीएम नीतीश कुमार की भतीजी भी कोरोना संक्रमित निकली थीं जिन्हें पटना AIIMS में भर्ती कराया गया था. कोरोना संक्रमण की चपेट में कई कोरोना वॉरियर्स भी आ गए हैं. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फिर 3 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, वहीं 2 नर्सें भी संक्रमित हो गई हैं. इसके साथ ही PMCH में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 44 पर पहुंच गई है.
इस बीच सीएम हाउस में कोरोना संक्रमण पहुंचने और 80 से ज्यादा स्टॉफ के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद हड़कंप मच गया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार सीएम हाउस के कैंटीन में तैनात कर्मचारियों से लेकर सचिव के ड्रायवर तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों में भी कोरोना पाया गया है.