पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने ईडन गार्डेंस क्रिकेट स्टेडियम खोल दिया है. स्टेडियम के E, F, G और H ब्लॉक में पुलिसकर्मियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएंगे. जरूरत पड़ने पर J ब्लॉक को भी इस्तेमाल में लाया जा सकेगा. वहीं, ग्राउंड्समैन और दूसरे स्टॉफ को स्टेडियम के अंदर ब्लॉक B, C, K और L में शिफ्ट किया जाएगा.
इससे पहले खुद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने राज्य सरकार से जरूरत पड़ने पर ईडन गार्डेंस खोलने की बात कही थी. मगर अब बीते दिनों कोलकाता पुलिस ने वहां अस्थायी क्वारंटीन सेंटर्स बनाने के लिए अनुमति मांगी, जिसका एसोसिएशन के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने खुला स्वागत किया है. पुलिस के आलाअधिकारियों ने सीएबी के साथ एक आपातकाल बैठक के बाद स्टेडियम का दौरा भी किया.