बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दूसरा समन भेजा था. ईडी ने उन्हें 13 जून तक पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले उन्हें दो जून को तलब किया था. विदेश में होने की वजह से वह पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए थे इसके लिए समय मांगा था. ईडी ने इसी मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी नोटिस जारी किया हुआ है. ईडी ने उन्हें आठ जून को पूछताछ के लिए तलब किया है.

