रांची/लोहरदगा: लोहरदगा से एक बड़ी खबर आ रही है की रांची के हिंदपीढ़ी से फिर 13 लोग पुलिस के सुरक्षा घेरा को तोड़कर लोहरदगा पहुंचने में सफल रहे हैं. ये लोग लोहरदगा कब और कैसे पहुंचे अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
गुप्त सूचना के बाद लोहरदगा जिला प्रशासन सतर्क, हुआ, जिसके बाद सभी लोगों की तलाश शुरू की गई. सभी 13 लोग को तलाश कर उन्हें क्वॉरंटाइन में भेज दिया गया है. इसमें एक महिला और उसका नवजात शिशु भी शामिल है. ये सभी अलग अलग दिनों में हिंदपीढ़ी से लोहरदगा लौटे है.
इसके बाद पुलिस प्रशासन के सुरक्षा घेरे पर सवाल उठने शुरू हो गए है.
बता दें की अभी कुछ दिन पहले ही 7 लोग हिंदपीढ़ी से ही मेडिकल पास का दुरुपयोग कर लोहरदगा पहुंच गए थे.
इस मामले में प्रशासन ने 1 दरोगा को निलंबित करते हुए तीन पर विभागीय करवाई की है.
प्रशासन ने रांची से लोहरदगा के बीच पड़ने वाले चार थाना के थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण भी मंगा था. घटना के बाद लोहरदगा के सभी सीमा को सील भी किया गया था.
बता दें की राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा 25 मामले हिंदपीढ़ी के है. यह इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट होने की वजह से पूरी तरह सील किया गया है.
पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा घेरे पर भी उठ रहे हैं सवाल
रांची से लोहरदग्गा के बीच कई थाने हैं, कई बैरिकेटिंग लगाए गए है, इसके बावजूद कैसे लोग सुरक्षा घेरा को तोड़ लोहरदगा पहुंच रहे हैं यह एक बहुत बड़ा सवाल है.

