हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग़ जिले के 26 स्थानों पर वाटर एटीएम बन कर तैयार है पर अब तक उसे चालू नहीं किया जा सका है. यह वाटर एटीएम आरओ, यूवी सिस्टम से लैस है. इसमें सात डिग्री तक चिल्ड वाटर लोगों को मिल पायेगा.
इस योजना को दीर्घकालीन बनाने के लिए पांच साल के मेंटेनेंस एवं संचालन का भी प्रावधान कर दिया गया है. यह वाटर एटीएम विधायक मद से लगाया गया है. डेडिकेटेड बोरिंग की व्यटवस्था की गई है. बिजली बिल सहित सभी मेंटेनेन्स का जिम्मा कंपनी का है. इसके साथ ही इसमें रोजगार की भी भरपूर संभावना है. जरुरत पड़ने पर इस एटीएम में स्थानीय लगबहग 50 लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा सकता है.
एक लीटर की कीमत चार रुपये:
वाटर एटीएम में पानी लेने के लिए शुल्क भी तय है. शुल्क का निर्धारण कमेटी ने किया है. जो इस प्रकार है.
- 1 लीटर 4 रुपये
- 5 लीटर 10 रुपये
- 20 लीटर 20 रुपये
शुल्क का निर्धारण कमेटी ने किया है:
शुल्क का निर्धारण कमेटी ने किया है. जिसमें उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, सदर विधायक, नगर आयुक्त, महापौर-उप महापौर नगर निगम, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला अभियंता जिला परिषद आदि थे.
रख-रखाव का जिम्मा कंपनी को:
इस एटीएम का 5 वर्षों तक रख रखाव एवं संचालन फॉन्ट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड करेगी. जलस्तर को मेंटेन रखने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी हर वाटर एटीएम पर लगाया गया है.
कहां-कहां लगाया गया है वाटर एटीएम:
- सदर थाना के बाहर
- छठ तालाब
- हरिनगर
- गाड़ीखाना के बाहर
- विधि भवन के पास
- ग्वालटोली चौक मंदिर के पास
- खिरगांव नमस्कार चौक
- सरकारी बस स्टैंड
- प्राइवेट बस स्टैंड
- संत कोलंबस कॉलेज
- के बी वोमेन्स कॉलेज
- अनंदा कॉलेज
- देवांगन चौक
- कोर्रा चौक
- मतवारी गांधी मैदान 1
- मतवारी गांधी मैदान 2
- कुम्हारटोली पीपल चौक
- मसीपीढ़ी
- हुरहुरू चौक
- नूरा चौक
इसके अलावा बरही में 6 लगा दिए गए है और बरकट्ठा में 2 वाटर एटीएम लगाए जा रहें हैं.
ऑनलाइन ऑडर की सुविधा:
www.fontsystems.net पर जाकर ऑनलाइन ऑडर कर के भी मंगवा सकते है. एंड्राइड और आईओएस पर भी उपलब्ध है. यहां से भी कर सकते है अपना ऑडर.
पेयजल की समस्या का होगा समाधान:
इस वाटर एटीएम के लग जाने से पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. गर्मी के मौसम में गांवों में लोग पेयजल की समस्याा से जुझते हैं, इससे पेयजल समस्या दूर हो जायेगी.
कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाया चालू:
हजारीबाग जिले में वाटर एटीएम लगाए गए है लेकिन कोरोना संकट के कारण इसका उद्घाटन टलता रहा है. वाटर एटीएम को चालू करने का लक्ष्य गर्मी आने के पहले ही रखा गया था. गर्मी के पहले यह बनकर तैयार भी था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी सेवा शुरू नहीं हो पाई है.
बीमारियों में आएगी कमी:
पानी की वजह से आये दिन लोग कई तरह की बीमारियों से परेशान रहते हैं, वाटर एटीएम से लोग शुद्ध जल पी सकेंगे. इसके इस्तेमाल से बीमारियों में कमी आयेगी.