मुम्बई : महाराष्ट्र में बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र में राजभवन के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोरोना जांच की जाएगी. बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, राजभवन के 16 कर्मचारियों में से दो कर्मचारी लगभग आठ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इसके बाद, शनिवार को राज्यपाल कार्यालय के लगभग 100 स्टाफ सदस्यों का राज्य के जेजे अस्पताल में परीक्षण कराया गया. बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि 100 में से लगभग 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब राजभवन के कुल 16 कर्मचारी संक्रमित हैं.
इससे पहले खबर आ रही थी कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है, लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि वह आइसोलेट नहीं हुए हैं.
भारत के सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनो के 8,139 नए मामले सामने आए और 223 लोगों की मौत हुई. राज्य में पहली बार 8,000 से ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आए. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1,46,600 हो गई.