चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक सैनिक को ड्रग्स की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात था. पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ा है. जवान के पास से हथियार और गोलियां आदि बरामद की गई हैं. बताया जा रहा है कि वह पंजाब के गुरदासपुर जिले का रहने वाला है. हालांकि, जवान का नाम जाहिर नहीं किया गया है
जवान का नाम फिलहाल उजागर नहीं किया गया है. वह जम्मू से सांबा सेक्टर में तैनात था. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, 9एमएम कैलिबर की बंदूक की 80 गोलियां, 12 बोर की राइफल की दो गोलियां, दो मैग्जीन और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बताते चलें कि BSF के जवान पाकिस्तान के साथ जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगी करीब 3,300 किमी की सीमा की सुरक्षा में तैनात रहते हैं.