नई दिल्ली: Chingar के लाखों यूजर्स के निजी डाटा पर खतरा मंडरा रहा है. भारतीय वीडियो शेयरिंग एप चिंगारी (Chingari) के सिक्योरिटी पैनल में खामी पाई गई है, जिससे .इस बात की जानकारी सिक्योरिटी कंपनी Encode में काम करने वाले गिरीश कुमार की एक यूट्यूब वीडियो से मिली ह. इस यूट्यूब वीडियो में गिरीश कुमार ने डेमोन्सट्रेट करके बताया है कि कैसे हैकर्स इस एप के यूजर्स के अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं.
हैकर्स यूजर्स का अकाउंट एक्सेस कर अपलोड कर सकते हैं वीडियो
गिरीश कुमार ने इस वीडियो में बताया है कि हैकर्स एचटीटीपी रिक्वेस्ट में यूजर की आईडी को बदल देते हैं, जिससे उन्हें अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल जाता है. इस वीडियो में आगे बताया गया है कि हैकर्स एक्सेस मिलने के बाद यूजर की पूरी जानकारी बदलने के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा हैकर्स को कमेंट करने का एक्सेस भी मिलता है.
सिक्योरिटी पैच हुआ जारी
कंपनी ने कहा है कि यह खामी एप के पुराने वर्जन 2.4.0 में आई है. हमने गूगल प्ले-स्टोर और एपल एप स्टोर पर नया अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें यूजर्स को सिक्योरिटी पैच मिलेगा. साथ ही कंपनी ने यूजर्स से नया वर्जन डाउनलोड करने की अपील की है.
चिंगारी एप की खासियत की बात करें तो आप इसके जरिए शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस एप पर आपको ट्रेंडिंग न्यूज, मनोरंजन, फनी वीडियो, लव स्टेटस जैसे वीडियो मिलेंगे. एप के फीचर्स को देखकर लग रहा है यह एप काफी हद तक हेलो एप की तरह है.
चिंगारी पर शेयर किए पोस्ट पर लाइक, कॉमेंट शेयर कर सकेंगे. व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए एक अलग से बटन दिया गया है जो चाइनीज एप हेलो की तरह है. एप में किसी यूजर को फॉलो करने का भी मौका मिलेगा.