रांची: श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने घाटशिला के संत नंदलाल विद्या मंदिर के स्कूल प्रबंधन और स्कूल के प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दायर कर उस स्कूल की मान्यता खत्म करने की मांग की है.
संजय पोद्दार ने कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश का राष्ट्रगान पढ़ाने वाले स्कूल पर अभिलंब मुकदमा दायर हो किसी भी स्कूल में पाक बांग्लादेश का राष्ट्रगान नहीं पढ़ाया जा सकता है. यह कौन से संस्कार छोटे बच्चों में डाला जा रहा है. पहले ही भारत में विदेशी लुटेरे को इतिहासकारों ने महान बताकर बाबर, जहांगीर, हिमायूं को पढ़ाया गया और भारत के वीर सपूतों को दूर रखा गया.
फिर से इस्लामिक देशों के राष्ट्रगान और उनके राष्ट्र चिन्ह के बारे में पढ़ाने की कोशिश यह घोर अपराध है. सरकार ऐसे लोगों पर मुकदमा दायर कर इसे तुरंत गिरफ्तार करें.