लखीसराय :- गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर रविवार को लखीसराय के कजरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सरीघना नयाटोला में सड़क के किनारे सीआरपीएफ के द्वारा तकरीबन 500 अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए.
इस मौके पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार के साथ एएसपी अभियान अमृतेश कुमार भी मौजूद थे. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पूरे देश में सीआरपीएफ को द्वारा वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया था जिसके इसके अनुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
एएसपी अभियान ने बताया कि सीआरपीएफ की यह अनोखी शुरुआत की गई है. जिसे और बढ़ाने की जरूरत है. जो पर्यावरण को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है जो प्रत्येक मानव जीवन के लिए जरूरी है. भविष्य में इस तरह का कार्य लखीसराय पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार कराया जाएगा.