ज्योत्स्ना
खूंटी – माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाएंगे शहीद सप्ताह। इसको लेकर खूंटी पुलिस हाई अलर्ट पर है। खूंटी में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं, सड़को पर पारा मिलिट्री के जवान तैनात, बाइक से जवान सड़को पर कर रहे गश्ती, एक वर्ष पूर्व बंद के दौरान नक्सलियों ने बहुत उत्पात मचाया था, एक ट्रक और ट्रक के चालक को किया था आग के हवाले। लेकिन इस बार कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पुलिस पहले से ही तैयार है।मुरहू थाने में अहले सुबह गाड़ियों को पुलिस सुरक्षा में गंतव्य की ओर रवाना करने की तैयारी।