उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने सौरभ शुक्ला उर्फ शिब्बू शुक्ला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. सौरभ पर आरोप है कि वो भारत में रहकर पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं के लिए लोगों को गुमराह करने के साथ ही पैसों का लेन देन करता था. बीते रविवार को एटीएस ने झांसी के उल्दन में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 1000 डेटोनेटर और 5000 जिलेटिन रॉड मिले थे. चारों आरोपियों से एटीएस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यह विस्फोटक कहां से लाए थे.
एटीएस की मानें तो मुखबिर की सूचना पर बंगरा चौराहे के पास एक बोलेरो और पिकअप गाड़ी की चेकिंग की गई. इस दौरान दोनों गाड़ियों में सवार चार लोग भागने लगे. पुलिस ने चारों को पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 1000 डेटोनेटर और जिलेटिन रॉड की 25 पेटियां मिली. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.