रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए परिणाम घोषित कर दिया है. कला, वाणिज्य और विज्ञान के छात्र अपने रिजल्ट को आधिकारिक परिणाम पोर्टल- cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे. यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है.
सीबीएसई नतीजे आईवीआर यानी इंटरेक्टिव वाइज रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए भी उपलब्ध कराएगा. एनआईसी टेलीफोन नबंर रिजल्ट के दिन उपलब्ध कराता है, जिससे स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर सकते हैं. पिछले साल की बात करें तो लोकल सब्सक्राइबर दिल्ली के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था. वहीं देशभर के सब्सक्राइबर के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था.