चंद्रदेव प्रजापति,
मेदिनीनगर: पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले बेतला नेशनल पार्क में मंगलवार सुबह एक हाथी का शव मिला. मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वन विभाग मौत के कारणों का पता लगाने में जुटा है. पीटीआर में हाथी की मौत की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई हाथियों के शव वन क्षेत्र से बरामद किये गए हैं. बेतला नेशनल पार्क में सोमवार की रात एक जंगली हाथी की मौत हो गयी है. मंगलवार की सुबह गश्त पर निकले वनकर्मियों ने हाथी का शव देखकर घटना की जानकारी वन विभाग के वरीय अधिकारियों को दी. बेतला-महुआडांड़ मुख्य मार्ग के किनारे बीसी – 1 के जंगलों में मिला. इस स्थान को मुरकटी के नाम से भी जाना जाता है. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल रहा है. पोस्टमॉर्टेम के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा.
बेतला नेशनल पार्क पहुंचे वरीय अधिकारी
सूचना मिलने पर वन विभाग के वरीय अधिकारी बेतला नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं. वहीं मेडिकल टीम को भी बेतला बुलाया गया है. मालूम हो कि इससे पहले भी बेतला नेशनल पार्क में एक बाघिन और दो बायसन की मौत अज्ञात कारणों से हो गयी थी. इधर, हाथी की मौत के बाद पलामू टाइगर रिजर्व से जुड़े लोग चिंतित हैं. पलामू टाइगर रिजर्व में इसके पहले भी कई हाथियों की असमय मौत हो चुकी है.