नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है.
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 9,06,752 हो गई है. इनमें 3,11,565 सक्रिय मामले में हैं और 5,71,460 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
देश में कोरोना से अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हो गई है.
देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 2,60,924 केस सामने आ चुके हैं.
कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. राज्य में कोरोना के 1,05,638 मामले सक्रिय हैं. अब तक 1,44,507 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 10,482 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 1,42,798 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में 48,199 सक्रिय केस हैं और 92,567 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. अब तक 2,032 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है. दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,13,740 हो गई है, जिसमें 19,017 मामले सक्रिय हैं और 91,312 डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 3,411 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
वहीं, गुजरात कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है. राज्य में अब तक कोरोना के 42,808 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 10,946 मामले सक्रिय हैं और 29,806 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राज्य में अब तक कोरोना से 2,056 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.