24 घण्टे के अंदर निर्बाध विद्युत आपूर्ति का आश्वाशन हुआ पूरा:विधायक
बरकट्ठा: प्रखंड मुख्यालय में पहुंचा नया पावर ट्रांसफार्मर शीघ्र विद्युत ब्यवस्था बहाल को लेकर अधिकारी जुट गए।मालूम हो कि प्रखंड के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप होने की सूचना पर विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बीते दिन संज्ञान लेते हुए जीएम एवं विभागीय पदाधिकारियों को फटकार लगाई थी।
उन्होंने बिजली ब्यवस्था दुरुस्त करने क़ी प्राथमिकता संज्ञान के तहत विभागीय अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति सेवा को शीघ्र बहाल करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने जनता को 24 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति का आश्वाशन दिया।परिणामस्वरूप रविवार को सबस्टेशन में खराब पावर ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए नया ट्रांसफार्मर लाया गया है।
सबस्टेशन में कार्यरत कर्मी श्री उरांव ने कहा कि शीघ्र हो विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो जाएगा।इधर बिजली ब्यवस्था में सुधार को ले विधायक द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने पर मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव,गोपाल प्रसाद,धानेश्वर यादव,अनिल मोदी,बिमलेश मोदी,राजकुमार चौधरी समेत क्षेत्र जनता में हर्ष है।
3.5 मेगावाट का पावर ट्रांसफॉर्मर खराब,बरकट्ठा की बीजली आपूर्ति ठप
BNNBHARAT के खबर का असर
BNNBHARAT ने इस खबर को प्रमुखता से अपने पोर्टल पे अपडेट किया था जिसका साफ असर आज देखने को मिला, कल रात ही ट्रांसफार्मर पहुंचा दिया गया जिसे आज लगाया जा रहा है।
उम्मीद है कि आज शाम से बिजली निर्बाध रूप से आपूर्ति की जाएगी।