रांची: मंगलवार को झारखंड में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमित 257 नये मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4225 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात 9.30बजे कोविड बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 59 नये संक्रमित मरीज रांची में मिले.
वहीं लातेहार में 33, कोडरमा में 26, बोकारो में 5, चतरा में 10, देवघर में 3, धनबाद में 11, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 19, गढ़वा में 5, गिरिडीह में 21, गोड्डा में 6, हजारीबाग में 4, जामताड़ा में 2, खूंटी में 1, लोहरदगा में 5, पाकुड़ में 11, पलामू में 3, रामगढ़ में 6, साहेबगंज में 6, सरायकेला में 3, सिमडेगा में 2 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 2 नये मरीज मिले.
राज्य में पिछले 14 दिनों में बड़ी संख्या में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण रिकवरी दर घटकर 57.44 प्रतिशत हो गया है. वहीं राज्य में आज तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अब तक 2428 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, वहीं 1761 लोगों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.