नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में एक बार फिर बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के भीतर 29,429 सर्वाधिक मामले सामने आए हैं और 582 मरीजों की मौत हुई है.
देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,36,181 हो गई है, जिसमें 3,19,840 सक्रिय मामले, 5,92,032 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 24,309 मौतें शामिल हैं.
भारत सरकार ने जानकारी दी है कि देश में कोविड-19 मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 63.20% हो गया है. वहीं रिकवरी/ डेथ का अनुपात अब 96.05% : 3.95% है.
इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि 14 जुलाई तक कोविड-19 के लिए 1,24,12,664 सैंपलों का टेस्ट किया गया है, जिसमें से 3,20,161 सैंपलों का टेस्ट कल यानि मंगलवार को हुआ है.