नई दिल्ली: सचिन पायलट प्रकरण में अब कांग्रेस के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. सिंह ने पायलट के इस कदम पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अभी उनकी उम्र ही क्या है. पार्टी ने उन्हें इतने कम समय में संगठन एवं सरकार में बड़े पद दिए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज कल के युवा नेताओं में धैर्य नहीं है. सचिन पायलट को धैर्य रखना चाहिए था. बता दें कि कांग्रेस ने बगावती तेवर अपनाने पर मंगलवार को सचिन पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘सचिन पायलट सांसद बने. पार्टी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया. वह राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख एवं राज्य सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए.
अभी उनकी उम्र क्या है? वह अभी भी युवा हैं, उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए था. उनका आचरण पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. आज कल के युवाओं के पास धैर्य नहीं है.’