रांची: रांची के नये उपायुक्त छवि रंजन ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान उपायुक्त राय महिमापत रे ने नये उपायुक्त को पदभार सौंपा. रांची समाहरणालय ब्लाॅक ए स्थित उपायुक्त सभागार में नये डीसी के पदभार ग्रहण करने के दौरान जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
छवि रंजन की पहली पोस्टिंग चक्रधरपुर एसडीओ के तौर पर हुई थी:
छवि रंजन का बचपन आदित्यपुर में बीता. वर्ष 1999 में छवि रंजन ने बिष्टुपुर के सेंट मरीज हिन्दी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद टेल्को के चिन्मया विद्यालय से प्लस टू किया.
प्लस टू करने के बाद छवि रंजन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीएससी एमएससी की डिग्री हासिल की. छवि रंजन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी हैं.
आइएएस में चयन के बाद उन्हें झारखंड कैडर मिला था. झारखंड में उनकी पहली पोस्टिंग चक्रधरपुर में एसडीओ के पद हुई थी.
कोरोना संक्रमण रोकथाम मेरी प्राथमिकता- उपायुक्त
रांची के नये डीसी का पदभार संभालने के बाद छवि रंजन ने कहा कोरोना संकट में संक्रमण रोकथाम मेरी प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास हेतु किये जाने वाली कार्यों की गति में निरंतरता बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय एक परिवार की तरह हैं, इस परिवार को चलाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है.
रांची के लिए सौभाग्य की बात : राय महिमापत रे
छवि रंजन द्वारा रांची के नये डीसी का पदभार ग्रहण करने पर निवर्तमान उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि ये रांची के लिए सौभाग्य की बात है.
कोरोना संकट से डील करने के लिए इनसे बेहतर ऑफिसर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है रांची डीसी इस ऑफिस को नयी ऊंचाईयों तक ले जायेंगे.