रवि सिंह,
कैंपियरगंज(गोरखपुर): नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से तटबंधों पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए कैंपियरगंज एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों से करमैनी -पनघटिया तटबंध के खड़खड़िया संवेदनशील स्थल का जायजा लिया. एसडीएम ने तटबंधो को हर-हाल में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है.
कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के राप्ती व रोहिन नदी में लगातार जलस्तर वृद्धि से तटबंधो पर टूटने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे ग्रामीणों में बाढ़ का भय सता रहा है. इसे देखते हुए एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने ड्रेनेज विभाग के सहायक अभियंता हरिशंकर राव बादल के साथ करमैनी -पनघटिया के खड़खड़िया संवेदनशील स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होने उपस्थित अभियंता को निर्देशित किया कि हर हाल में तटबंध सुरक्षित होना चाहिए. उन्होने तटबंध के कोनी,बहबोलिया,गेरुईं,रिगौली आदि संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया और कहा कि विभाग के कर्मचारी तटबंधों की निरंतर निगरानी करते रहें.
एसडीएम सिंह ने बताया कि बाढ़ की संभावना के मद्देनजर तहसील प्रशासन सतर्क है. तहसील क्षेत्र में बने बाढ़ राहत केंद्र व बाढ़ चौकी सक्रिय हैं. बाढ़ चौकियों पर लगे कर्मचारियों को निगरानी करने के निर्देश दे दिये गये हैं. तहसील परिसर में बाढ़ कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गयी है. निरीक्षण के दौरान जे.ई.टीएन तिवारी,सिकंदर सहित अन्य लोग मौजूद रहें.