रांची: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की झारखंड इकाई के अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं व 10वीं तथा जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्णय सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि जो परीक्षार्थी कुछ अंकों से पीछे रह गये हैं, उन्हें निराश न होने और अभी से पढ़ाई में जुट जाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यह समझें कि यह परीक्षा जीवन का एक मात्र पड़ाव है और अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी है. सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में जीवन की हर एक कसौटी पर खरे उतरे और अपने माता-पिता , शिक्षकों और राज्य का नाम रौशन करें.
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि जल्द ही कोरोना संकट समाप्त होने के बाद एसोसिएशन की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा.