पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की चुनाव समिति में लिये गये निर्णय के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सह प्रभारी बीरेन्द्र सिंह राठौर एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा.मदन मोहन झा से विचार-विमर्श के बाद बिहार के सभी जिलों के लिये प्रभारी नियुक्त किये हैं.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच. के. वर्मा ने बताया कि जिलों के प्रभारी को निदेश दिया गया है कि अपने प्रभार के जिलों में भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय में प्रेस वार्त्ता करना है जिसमें केन्द्र सरकार एवं बिहार की बी.जे.पी., जनता दल (यू0) की मिली-जुली सरकार की नाकामी,प्रवासी मजदूरों की परेशानी, किसान, शिक्षा, रोजगार, कानून व्यवस्था एंव करोना वायसर में अस्पतालों की लचर व्यवस्था जैसे स्थानीय मुद्दों पर एवं लद्दाख के गलवन क्षेत्र में शहीद हुए जवानों की शहादत पर केन्द्र सरकार की विफलता पर हमला करना है.
जिलों के प्रभारी को एक दिन में दो प्रखंडों का दौरा करना है और दौरे के दौरान उस प्रखंड में पार्टी संगठन की स्थिति की समीक्षा करनी है. साथ ही कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के बारे में कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है और उस प्रखंड में पार्टी की कैसी स्थिति है तथा उस प्रखंड की तीन प्रमुख समस्याओं का भी जिक्र करना है. जिला में विधान सभ्ज्ञा की कुल कितनी सीट है तथा वर्तमान विधायक किस दल के और कौन हैं.
साथ ही उस विधान सभा क्षेत्र से क्रमवार कम-से-कम दो एवं अधिक-से-अधिक पांच कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव देना है.
साथ ही प्रभार के विधान सभा क्षेत्र की सामाजिक संरचना का भी उल्लेख करना है तथा विधान सभा क्षेत्र के बी.जे.पी., जनता दल (यू0) एवं आरजेडी के तीन प्रमुख नेता की जानकारी भी अपने रिपोर्ट में देना है. जिला के प्रभारियों की सूची में पश्चिम चंपारण बृजेश पांडेय,पूर्वी चुपारण सदानंद सिंह,वैशाली डा.अशोक कुमार,मुज्जफ्फरपुर मदन मोहन झा,सितामढी राजेश कुमार,शिवहर विजय वर्मा ,गोपालगंज विजय शंकर दूबे,सिवान लाल बाबू लाल,सारण अमित कुमार टुन्ना,मधुबनी पूनम पासवान,दरभंगा कृपानाथ पाठक, समस्तीपुर श्याम सुंदर सिंह धीरज,सहरसा रामानंद सिंह, मधेपुरा चंदन यादव,अरिया डा.जावेद,किशनगंज तारिक अनवर,भागलपुर रामदेव राय,बांका डा.अर्जुन मंडल,मुगेंर अमिता भूषण,लखसिराय सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी,शेखपुरा अजय कुमार चौधरी,जमुई समिर कुमार सिंह,बेगुसराय अनिल कुमार शर्मा,खगिडियां गुजन पटेल,नालंदा प्रवीण सिंह कुशवाहा,पटना टाऊन चंदन बागची,पटना रूरल 1 प्रेमचंद्र मिश्रा,पटना रूरल 2 अवधेश कुमार सिंह,भोजपुर निखिल कुमार,बक्सर शशि कुमार,रोहतास नरेन्द्र कुमार,कैमुर से ज्योति, गया से अखिलेश प्रसाद सिंह,जहानाबाद जया मिश्रा,अरवल कोकब कादरी,ओरगांबाद विश्व मोहन शर्मा,नवादा मोती लाल शर्मा शामिल है.