ब्रिटेन: ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का कोविड-19 वैक्सीन का पहला ह्यूमन ट्रायल सफल हो गया है. ब्राजील में किए गए ह्यूमन ट्रायल के बेहतरीन नतीजे आए हैं. ट्रायल में शामिल किए गए वॉलंटियर्स में वैक्सीन से वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक वैक्सीन (ChAdOx1 nCoV-19 (AZD1222) के पूरी तरह सफल होने को लेकर आश्वस्त हैं. उम्मीद है कि सितंबर 2020 तक ये वैक्सीन लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी. वैक्सीन का उत्पादन AstraZeneca करेगी. भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भी इस परियोजना में शामिल है.