बेतिया: बेतिया पश्चिम चम्पारण जिला के वाल्मीकिनगर सीमावर्ती प्रदेश कुशीनगर उत्तर प्रदेश के सांसद विजय कुमार दुबे ने गंडक बराज का निरीक्षण किया. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष में कार्यपालक अभियंता जमील अहमद से उन्होंने विस्तृत बातचीत की.
जमील अहमद ने बताया कि नेपाल में हो रहे बाढ़ निरोधी कार्य भी सुचारू ढ़ंग से चल रहा है. किसी तरह की कोई असुविधा नहीं है. सांसद महोदय ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी तरह की असुविधा हो तो आगामी संसदीय सत्र में मैं अपनी ओर से भी इस क्षेत्र की समस्याओं को रखूंगा.
स्थानीय अभिनेता डी.आनंद एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने बाल्मीकि नगर के एयरपोर्ट को चालू करने हेतु सांसद दूबे को भी प्रयास करने को कहा.
अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा नारायणी गंडकी महाआरती के आयोजन तथा दिव्यांगजनों को निशुल्क भोजन वितरित करने हेतु सांसद दुबे ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 खत्म होने के पश्चात वे महा आरती में भाग लेंगे.
इस मौके पर पूर्व प्रदेश पार्षद डॉ. नीलेश मिश्र, भाजयुमो के जिला महामंत्री संदीप श्रीवास्तव, आईटी सेल के आनंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामानुज मिश्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नत्थू शर्मा, गोरखपुर के छात्र नेता अमित राव, संजय पांडे, गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता जमील अहमद, सहायक अभियंता विकास कुमार, भोजपुरी अभिनेता एवं समाजसेवी डी. आनंद, अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक संगीत आनंद, सहित कई अधिकारीगण मौजूद थे.