जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देर रात सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया, इसके बाद पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की वजह से लोग दहशत में आ गए। फिलहाल किभी भी तरह के जानमाल के नुसान की खबर नहीं है। जम्मू-कश्मीर में देर रात 12.54 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 नापी गई। भूकंप की गति कम होने की वजह से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
दूसरा झटका पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में महसूस किया गया। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने और किसी भी तरह के नुकसान की कई खबर नहीं है।भूकंप के समय भूमि में हुई कंपन को रिक्टर स्केल या मैग्नीट्यूड कहा जाता है। रिक्टर स्केल का पूरा नाम रिक्टर परिणाम परीक्षण ( रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल ) है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर जितनी ज्यादा होती है, भूमि में उतना ही अधिक कंपन होता है। जैसे-जैसे भूकंप की तीव्रता बढ़ती है नुकसान भी ज्यादा होता है। जैसे रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाला भूकंप ज्यादा नुकसान करेगा। वहीं 3 या 4 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होगा