रवि सिंह,
गोरखपुर: मुख्यमंत्री के करीबी कहे जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी की मोटरसाइकिल 14 जुलाई को उनके निवास स्थान अलीनगर से चोरी हो गई. जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दे दी थी. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा.
विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले समाजसेवी बृजेश राम त्रिपाठी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो उनके निवास स्थान अलीनगर से 14 जुलाई को अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई थी. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने पर दर्ज कराई पर तीन दिन बीत जाने पर के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. सत्ता पार्टी के मीडिया प्रभारी और मुख्यमंत्री के करीबी कहे जाने वाले बृजेश राम त्रिपाठी पुलिस के रवैया से आहत होकर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपनी पीड़ा को बयान किया. उन्होंने लिखा तीन दिन बीत जाने के बाद मोटरसाइकिल तो दूर उन्हें अभी तक एफआईआर की कॉपी भी नहीं दी गई है.
जब सत्ता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी व मुख्यमंत्री के करीबियों के साथ यह रवैया पेश किया जा रहा है तो आम जनता के साथ कितना न्याय हो रहा होगा इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है.