सुरूर रज़ा,
रांची: झारखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों से निरंतर नए मामले सामने आ रहे है. फिर भी लोग निडर होकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. सरकार के निर्देश को धता बता रहे हैं.
खासकर यह स्थिति राजधानी के मॉल्स में देखने को मिल रही है. यहां पर अधिकांश लोग ना तो मास्क पहनते हैं, ना ही ग्लब्स.
यहां तक कि सरकार के निर्देश का पालन करने के जिम्मेवार गार्ड भी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. मास्क तक नहीं पहन रहे हैं. इस बारे में उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
गौर करने वाली बात यह है कि मॉल्स में एक चनाचुर बेचने वाले व्यक्ति ने मास्क लगा रखा था. वह खुद का और दूसरों का ख्याल रख रहा है. सरकार के निर्देश का पालन कर रहा है. हालांकि यहां खरीदारी करने आने वाले अधिकतर लोग सरकारी निर्देश की अनदेखी करते नजर आये.
सुजाता के समीप एक मॉल में काम चल रहा है. हैरानी की बात यह है कि जो भी मजदूर वहां काम कर रहे हैं, उन्होंने ना तो मास्क ही पहना और ना ही ग्लब्स.
जानकारी हो कि गुरुवार को रांची सहित पूरे झारखंड में 229 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार हो गया है. इसके बाद भी लोग बेपरवाह हैं. ऐसे में अभी भी अगर हम नहीं संभले तो इसका परिणाम बहुत घातक हो सकता है.
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जितने भी मॉल प्रतिष्ठान, संस्थान, इंडस्ट्रीज, होटल ,दुकान आदि जो भी आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से साफ सफाई का ख्याल रखें सावधानी और सतर्कता के साथ साथ मास्क का प्रयोग करें. साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन आवश्यक रूप से करें ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके.