रांची: JAC 12th Result 2020 नतीजों को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. आज यानी शुक्रवार को JAC 12th Result 2020 घोषित किए जाएंगे. हालांकि, झारखंड 12वीं क्लास रिजल्ट की घोषणा की टाइम को अचानक बदल दिया गया है. अब रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के बजाय शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा.
Jharkhand Academic Council (JAC) की तरफ से ये रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. Science, Arts और Commerce, तीनों ही स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे.
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ये नतीजे घोषित करेंगे. बता दें कि इस साल 2.30 लाख से ज्यादा बच्चे 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे. JAC 12th परीक्षाएं फरवरी महीने में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थीं. आर्ट्स स्ट्रीम में 1.29 लाख, कॉमर्स में 28,515 जबकि साइंस स्ट्रीम में 76,585 बच्चे शामिल हुए थे. रिजल्ट मई महीने में घोषित करने की तैयारी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से नतीजे घोषित करने में देरी हुई है. इससे पहले, झारखंड अकैडमिक काउंसिल ने 8 जुलाई को दसवीं के नतीजे घोषित किए थे.
JAC 12th Result 2020 इन वेबसाइट्स पर करें चेक
> jacresults.com,
> jac.jharkhand.gov.in
> exam-result.in
पिछले साल JAC Class 12th के रिजल्ट का पास परसेंटेज
Science stream- 57%
Commerce stream- 70.44%
JAC 12th Result 2020 किस प्रकार जांच करें
> jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com वेबसाइट पर जाएं.
> वेबसाइट पर मौजूद JAC 12th Result 2020 के लिंक को क्लिक करें.
> इससे नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालना होगा.
> रोल नंबर सब्मिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
> रिजल्ट को डाउनलोड कर लें. एक कॉपी प्रिंट आउट भी रख लें.