रांची: रांची डीटीओ कार्यालय में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बुुुुुुजुर्ग व्यक्ति अचानक गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी. डीटीओ कार्यालय में लाइसेंस रिनुअल कराने आया था. वो व्यक्ति एक घंटे पहले ही डीटीओ कार्यालय आया था.
डीटीओ कार्यालय के एक कर्मचारी के अनुसार वो व्यक्ति अपना कागजात कमरा नंबर 314 में जमा कराने आया था. कागजात जमा कराकर जैसे ही बाहर निकला और दरवाजे के पास अचानक बेहोश होकर गिर गया. जैसे ही वो व्यक्ति गिरा बाहर खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. कार्यालय के बाहर लाइन में खड़े लोग भाग खड़े हुए.
सूचना पाते ही पुलिस भी वहां पहुंच गयी. काफी देर तक शव वहीं पड़ा रहा. प्रशासन की सूचना पर एंबुलेंस आयी और शव को लेकर रिम्स चली गयी.
Update: मृतक मेकॉन के रिटायर्ड कर्मी है जयपाल सिंह नाम बताया जा रहा है. परिजन के अनुसार हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताया है, क्योंकि पहले भी अटैक आ चुका है.