रांची: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो शुक्रवार को धनबाद पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जतायी और कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में भी लॉकडाउन जरूरी हो गया है.
ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मौतें भी हो रही हैं. पड़ोसी राज्य बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए वहां पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है.
अनलॉक के समय हर रोज हजारों की संख्या में राज्य के लोगों का बिहार आना जाना हुआ है. वहीं, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी कोरोना की स्थिति चिंताजनक है. इसे देखते हुए झारखंड में भी फिर से लॉकडाउन की मांग उठ रही है.